Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

लालघाटी ओवर ब्रिज के पास दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में घायल छात्रा की इलाज के दौरान हुई मौत | 

थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: बुरहानपुर निवासी २२ वर्षीय सवर्णा पुत्री संजय पाटिल परवलिया में  एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। सवर्णा भोपाल में  भारती निकेतन गोविंदपुरा में किराए का रूम लेकर रहती थी।  27 अक्टूबर को सवर्णा अपने साथी छात्र रोहित के साथ बाइक से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। जब सवर्णा लालघाटी ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, तभी सामने से आई एक अन्य बाइक ने सवर्णा की बाइक को सामने से टक्कर मार दी। सड़क  हादसे में बाइक से गिरकर छात्रा सवर्णा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल सवर्णा को उपचार के लिए पहले हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सवर्णा को निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को घायल छात्रा सवर्णा की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।