सोलापुर: शरद पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र में एनसीपी सपा के नेता और सोलापुर नगर निगम के पूर्व मेयर महेश कोठे का निधन हो गया है. खबर है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. महेश कोठे की मौत की खबर सुनने के बाद सोलापुर का माहौल गमगीन हो गया है. बताया जा रहा है कि ठंड में खून जमने की वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा. महेश कोठे अपने कुछ दोस्तों के साथ कुंभ मेले में हिस्सा लेने गए थे. इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. महेश कोठे कुंभ मेले के लिए प्रयागराज गए थे. उन्होंने गंगा नदी में शाही स्नान किया, जिसके बाद ठंड की वजह से उनका खून जम गया और उसी समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सोलापुर नगर निगम में कांग्रेस को सत्ता में लाने में अहम भूमिका: महेश कोठे विष्णुपंत कोठे के मित्र थे. विष्णुपंत कोठे और महेश कोठे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के कट्टर विश्वासपात्र माने जाते थे. सोलापुर में कांग्रेस को मजबूत करने और सोलापुर नगर निगम में कांग्रेस को सत्ता में लाने में कोठे परिवार की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी।

अचानक निधन से लोग स्तब्ध

महेश कोठे ने कांग्रेस पार्टी से शिवसेना और एनसीपी से शरद पवार की पार्टी में सफर तय किया। महेश कोठे की असामयिक मौत ने सोलापुर के राजनीतिक क्षेत्र में एक बड़ा शून्य ला दिया है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महेश कोठे ने एनसीपी से सोलापुर शहर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।

विमान से लाया गया पार्थिव शरीर

महेश कोठे ने भाजपा के विजयकुमार देशमुख को कड़ी टक्कर दी थी। वे सोलापुर नगर निगम में महापौर के पद पर थे। वे पूरे महाराष्ट्र में नगर निगम के दिग्गज नेता के रूप में जाने जाते थे। नगर निगम में व्यापक अनुभव रखने वाले नेता की अचानक मौत से सोलापुर में मातम छा गया है। उनके पार्थिव शरीर को विमान से सोलापुर लाया गया है। उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।