देर रात लखनऊ में हड़कंप: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाई तबाही
लखनऊ, : - निशातगंज पुल के पास देर रात हुआ बड़ा हादसा
राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात निशातगंज पुल से पहले एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने फुटपाथ के किनारे बनी दुकान को तोड़ते हुए एक घर में घुसकर भारी तबाही मचाई। हादसे में घर में सो रहे विजय सोनी और उनका बेटा दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए।
चश्मदीदों के अनुसार, स्कॉर्पियो में तीन युवक और एक युवती सवार थे, जो नशे की हालत में थे। गाड़ी से बीयर की कैन भी बरामद की गई हैं।
घटना संत रविदास नगर की गली नंबर दस की है। वहां रहने वाले विजय सोनी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे अचानक जोरदार धमाके के साथ स्कॉर्पियो उनकी दुकान और फिर मकान से टकरा गई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मकान की दीवारें टूट गईं और मलबा उनके व उनके बेटे पर गिर गया।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। वहीं, स्कॉर्पियो ढलान पर लटक गई। गाड़ी में सवार एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया, जबकि दो अन्य युवक और युवती मौके से फरार हो गए।
महत्वपूर्ण जानकारी यह भी सामने आई है कि, स्कॉर्पियो के पीछे भाजपा ब्लॉक प्रमुख का स्टिकर लगा हुआ था। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ितों ने कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस जांच में पता चला है कि गाड़ी उत्तराखंड के काशीपुर की रेलवे कॉलोनी निवासी आलोक कुमार के नाम पंजीकृत है, जिसे कुछ दिन पहले शाहजहांपुर निवासी अर्जुन सिंह को बेचा गया था। पुलिस इस संबंध में गहन जांच कर रही है।