यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरिया को बड़ा नुकसान, 4700 सैनिक हताहत: साउथ कोरिया का दावा
सियोल। रूस के साथ मिलकर यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ रहे 4,700 उत्तर कोरियाई सैनिक अबतक हताहत हो चुके हैं। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बुधवार को सांसदों को यह जानकारी दी। यह आकलन उत्तर कोरिया द्वारा पहली बार पुष्टि किए जाने के दो दिन बाद आया है।
उत्तर कोरिया की ओर से कहा गया था कि उसने रूस को कुर्स्क क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर फिर से कब्जा करने में मदद के लिए अपने सैनिक भेजे थे। संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने वाले सांसद ली सेओंग क्वेउन ने कहा कि जनवरी और मार्च के बीच 2,000 घायल उत्तर कोरियाई सैनिकों को उत्तर कोरिया वापस भेजा गया।
किम जोंग ने मिसाइल टेस्ट का किया अवलोकन
वहीं, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में लांच नौसेना के युद्धपोत से मिसाइल प्रशिक्षण का अवलोकन किया।
5,000 टन वजनी युद्धपोत का अनावरण
उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते 5,000 टन वजनी विध्वंसक युद्धपोत का अनावरण किया था। यह उसके सबसे शक्तिशाली हथियारों से लैस है। पश्चिमी बंदरगाह नम्पो में शुक्रवार को लां¨चग समारोह के दौरान किम ने जहाज के निर्माण को नौसेना बलों के आधुनिकीकरण में बड़ी सफलता करार दिया था।