बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी कर रहा था दामाद, पकड़े जाने पर हुई पिटाई

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बागसेवनिया में ससुर पर नजर रखने बुर्का पहनकर घर की रेकी कर रहे दामाद की जमकर पिटाई कर दी गई ।
बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने इस घटना के बारे में बताया कि अमराई निवासी ५० वर्षीय राजेश कुमार ने शिकायत की थी की 3 लड़के बुर्का पहनकर घर में मारपीट कर लूटपाट की नीयत से घुसे थे। जब बुर्का हटाया तो आरोपी युवकों में से एक युवक अमराई निवासी राजेश का ही दामाद विशाल निकला। घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है। जबकि 24 अक्टूबर को ससुर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
अमराई निवासी ५० वर्षीय राजेश कुमार करीब 11 वर्षों से पत्नी से अलग रह रहा है। बताया जा रहा है कि अमराई निवासी राजेश कुमार की तीनों बेटिया पत्नी के साथ ही रहती है। बताया जा रहा है कि सास के कहने पर ही दामाद विशाल ने ससुर अमराई निवासी राजेश कुमार की जासूसी का कदम उठाया था। दामाद ससुर पर नजर रखने बुर्का पहनकर अमराई निवासी राजेश कुमार के घर की रेकी कर रहा था।लेकिन जब ससुर अमराई निवासी राजेश कुमार ने जूतों से दामाद विशाल को पहचान लिया तो मौके पर मौजूद लोगों ने ससुर की जासूसी कर रहे दामाद विशाल और उसके दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी ।
हैरानी वाली बात तो यह है कि अमराई निवासी ५० वर्षीय राजेश कुमार के अपने दामाद ने बुर्का पहनकर अपने साथियों के साथ उनके घर गया था। इस दौरान सभी ने बुर्का पहना हुआ था, ताकि उन्हें कोई पहचान ना सके। इतना ही नहीं वहां दामाद महिला की आवाज में ससुर से अश्लील बातें करने लगा। तभी परिवार की नजर बुर्का पहने दामाद के जूते पर पड़ी, अमराई निवासी ५० वर्षीय राजेश कुमार को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद परिवार ने फौरन इन युवकों को पकड़ लिया, फिर जब दोनों का चेहरा सामने आया तो लोगों का गुस्सा ही फूट पड़ा। जमकर तीनों युवकों की पिटाई की गई। फिलहाल मामले में लिखित शिकायत की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि अमराई निवासी राजेश कुमार की एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी की शादी तय हो गई है। राजेश की पत्नी ने दूसरी बेटी की शादी के लिए रुपयों की मांग की थी, जिस पर अमराई निवासी राजेश कुमार ने पत्नी को मना कर दिया था । ऐसे में अमराई निवासी राजेश कुमार की बड़ी बेटी का पति राजेश के घर की रेकी कर रहा था। बुधवार रात को वह पकड़ा गया और जमकर पिटाई हुई। फिलहाल मामले में लिखित शिकायत की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।