नाबालिग के साथ कार में जबरदस्ती अश्लील हरकत करते पकड़ाया युवक

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
ईंटखेड़ी में चमन महल के पास घुमाने के बहाने लेकर आए युवक को कार में नाबालिग के साथ जबरदस्ती करते आसपास से गुजर रहे लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के सुपर्द।
पुलिस के अनुसार, करोंद भोपाल निवासी नाबालिग पीड़िता की दोस्ती उबेज खान से थी। उबेज शनिवार शाम नाबालिग पीड़िता को घुमाने के बहाने से करोंद से चमन महल ईंटखेड़ी ले गया था। कार में पहले से आरोपी उबेज का दोस्त अरमान खान भी मौजूद था।आरोपी उबेज खान की कार जब चमन महल के पास पहुंची तो आरोपी उबेज खान ने अपने दोस्त अरमान को बाहर खड़े होकर नजर रखने को कहा और किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी उबेज खान ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी।कार के आस-पास से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों ने कार के बाहर पहरेदारी कर रहे अरमान से पूछताछ की और आपत्तिजक हालत में दिख रहे उबेज को बाहर आने को कहा।आरोपी उबेज खान कार से बाहर आते ही ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने फिर हिंदू संगठन को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे संगठन के लोगों ने किशोरी से पूछताछ की। पूछताछ के बाद हिंदू संगठन ने पुलिस बुलाई । पुलिस की समझाइश के बाद आरोपी उबेज और पहरेदारी कर रहे दोस्त अरमान को पुलिस के हवाले किया गया। नाबालिग के बयानों के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।