नवरात्र में सजाई गई झांकी देखने,अपने चाचा का इंतजार कर रही मासूम भतीजी को साँप ने काटा, मौत

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरसिया में एक आठ वर्ष की बालिका की सर्पदंश से मौत हो गई।
बैरसिया थाना एएसआई नरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि ग्राम रमपुरा बैरसिया निवासी कैलाश मीना किसानी करते हैं। किसान कैलाश मीना के दो बच्चों में बड़ी बेटी आठ वर्षीय काजल तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। पांच अक्टूबर की शाम को आठ वर्षीय काजल गांव में दुर्गा माता की झांकी देखने जाना चाहती थी। घर में पूछने पर आठ वर्षीय काजल के चाचा ने कहा कि मैं नहाकर आता हूं, फिर चलेंगे।
शाम करीब सात बजे काजल घर के आंगन में चाचा का इंतजार करने लगी, तभी एक जहरीले साँप ने आकर आठ वर्षीय काजल के दाहिने पैर में डस लिया। बेटी आठ वर्षीय काजल की चीख सुनकर पिता और परिवार के लोग दौड़े। वे लोग आठ वर्षीय काजल को पास के गांव लोधीपुरा में झाड़फूंक करवाने ले गए। वहां कुछ देर बाद काजल की हालत में सुधार आ गया, तो आठ वर्षीय काजल को वापस घर लेकर आ गए। रात के समय काजल की हालत फिर बिगड़ने लगी, तो आठ वर्षीय काजल को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह-सात अक्टूबर की दरमियानी रात लगभग साढ़े तीन बजे काजल की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायमी के बाद जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद बालिका का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। मासूम बालिका के निधन से परिवार में शोक का माहौल है।