Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

ऐशबाग के बाग उमराव दूल्हा में बुधवार सुबह लोगों ने पीले रंग की बोरी में बच्चे के रोने की आवाज सुन बोरी को खोला तो  बोरी में नवजात बच्ची दिखाई दी। 


डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि ऐशबाग के बाग उमराव दूल्हा में बुधवार सुबह लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। आसपास देखा तो पीले रंग की बोरी में हलचल दिखी। इसे खोला तो नवजात बच्ची दिखाई दी। नवजात बच्ची को कमला नेहरू अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल नवजात को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

ऐशबाग थाना जितेंद्र गढ़वाल ने कहा कि बाग उमराव दूल्हा में रेलवे ट्रैक के पास बच्ची मिली है। आसपास बड़ी संख्या में स्लम एरिया है। बच्ची के माता-पिता की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आसपास के अस्पतालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। ऐसी महिलाओं का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है, जिनकी हाल ही में डिलीवरी हुई हो। मौके पर पहुंची ऐशबाग पुलिस ने बच्ची को कस्टडी में लिया और कमला नेहरू बाल चिकित्सालय भेजा। बच्ची की उम्र एक-दो दिन बताई जा रही है। बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है।