Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अयोध्या नगर के परशुराम चौराहे पर शनिवार देर रात एक डंपर ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया,हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय आकाश गुजराती अयोध्या नगर जे सेक्टर में अपने परिवार के साथ रहता था। शनिवार रात करीब 11 बजे 18 वर्षीय आकाश अपने दोस्त के साथ माता की झांकी पर जा रहे थे। इसी दौरान परशुराम चौराहे से दो डंपर गुजर रहे थे।आकाश के स्कूटी चालक दोस्त ने परशुराम चौराहे से गुजर रहे डंपर को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो स्कूटी गड्ढे में कूद गई और दोनों युवक जमीन पर गिर गए। पीछे से आ रहा डंपर आकाश की गर्दन पर से गुजर गया और सिर धड़ से दूर फिक गया।हादसे में 18 वर्षीय आकाश की मौके पर ही मौत हो गई।खौफनाक घटना देख मौके पर मौजूद लोगों की भी रूह कांप गई। घटना के बाद करीब एक घंटे तक युवक का शव वैसे ही पड़ा रहा।  जबकि मृतक आकाश के दोस्त को साधारण चोट आई है।

घटना के बाद दोनों डंपर चालक मौके से फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने डंपर में तोड़फोड़ कर दी। लोगों की भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया। मृतक के स्वजनों का कहना है कि पुलिस आरोपित ड्राइवर को बचा रही है। घटना के कई घंटे गुजरने के बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं की थी। हँलांकि पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर डंपर चालक और डंपर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।