शादी के मात्र सात महीने बाद ही नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरागढ़ में एक नवविवाहित महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
बैरागढ़ थाना पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय दीक्षा पत्नी विशाल चोटानी एच-वार्ड बैरागढ़ में ससुराल में रहती थी। उसका पति विशाल एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर है। दीक्षा का मायका भी उसी अपार्टमेंट में है। 23 फरवरी 2024 को दीक्षा की शादी विशाल के साथ हुई थी। शनिवार सुबह दीक्षा ने अपने कमरे में दुपट्टा से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। स्वजन उसे फंदे से उतारकर पास के अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने दीक्षा को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामला नवविवाहिता की मौत से जुड़ा होने की वजह से जांच एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। पुलिस के मुताबिक स्वजन के बयान दर्ज नहीं होने के कारण अभी खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।