कोचिंग से लौट रहे छात्र से मोबाइल लूटकर भागे बाइक सवार बदमाश

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
इंद्रपुरी में कोचिंग से पढ़ाई कर छात्र पैदल अपने घर की ओर लौट रहे छात्र से रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर मोबाइल छीना और तेजी से फर्राटा भरते हुए रफूचक्कर हो गए।
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय सोनू शर्मा अयोध्या नगर क्षेत्र में बी-सेक्टर के पास राजीव नगर में रहता है। राजीव नगर निवासी सोनू शर्मा वीएनएस कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। राजीव नगर निवासी छात्र सोनू शर्मा इंद्रपुरी में कोचिंग पढ़ने के लिए आता है। गुरुवार रात करीब आठ बजे राजीव नगर निवासी छात्र सोनू शर्मा कोचिंग से पढ़ाई करने के बाद पैदल ही अपने घर की ओर लौट रहा था, तभी नोबल इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के नजदीक दो बाइक सवार बदमाश पीछे से राजीव नगर निवासी छात्र सोनू शर्मा के करीब आए और मोबाइल फोन झपट लिया।कुछ दूर तक राजीव नगर निवासी छात्र सोनू शर्मा बाइक के पीछे दौड़ा, लेकिन बदमाश तेजी से फर्राटा भरते हुए रफूचक्कर हो गए। अंधेरा होने की वजह से राजीव नगर निवासी छात्र सोनू शर्मा बाइक का नंबर भी नहीं देख पाया।पीड़ित राजीव नगर निवासी छात्र सोनू शर्मा की शिकायत पर पिपलानी थाना पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। छीने गए मोबाइल की कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है।बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।