जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला से दुष्कर्म,गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
खजूरी सड़क इलाके में भोपाल-इंदौर हाईवे से सटे गांव में रहने वाली महिला जंगल में लकड़ी बीनने गई थी, तभी महिला के साथ उसी के गांव के युवक ने दुष्कर्म कर दिया।
खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय महिला विगत 1 जुलाई को जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। तभी उसके गांव का रहने वाला संतोष बंजारा नामक युवक पीड़िता का पीछा करते हुए वहां पहुंच गया और महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही महिला को धमकी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया या थाने में शिकायत की तो वह पीड़िता के पति व बच्चों को जान से खत्म कर देगा। पीड़िता महिला तीन बच्चों की मां है।
धमकी से सहम गई पीड़िता:
दुष्कर्मी संतोष बंजारा की धमकी से पीड़िता बुरी तरह डर गई और घर लौटकर आने के बाद उसने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन शनिवार को आखिरकार उसका सब्र टूट गया और उसने हिम्मत कर पूरी घटना अपने पति को कह सुनाई। इसके बाद वह पति के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित दुष्कर्मी संतोष बंजारा के घर पर दबिश दी और दुष्कर्मी संतोष बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित युवक दुष्कर्मी संतोष बंजारा ने अपराध करना कबूल कर लिया है ।