शेयरों में निवेश पर मुनाफे का लालच देकर की थी ठगी,पांच आरोपी गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोहेफिजा में पीड़ित को शेयरों में निवेश पर मुनाफे का लालच देकर ठगी का शिकार बनाने वाले जालसाजों को खाता बेचने वाले पांच आरोपियों को साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने केरल व महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
साइबर पुलिस के मुताबिक कोहेफिजा निवासी मोहम्मद जैनुल ने शिकायत की थी कि करन बिरला नाम के व्यक्ति द्वारा वाट्सएप पर संपर्क कर शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर कोहेफिजा निवासी मोहम्मद जैनुल से विभिन्न खातों में नौ लाख 35 हजार रुपये जमा करवा लिए थे। शुरुआत में जब छोटी रकम निवेश की गई, तो तो आरोपितों द्वारा मुनाफा सहित रिटर्न दिया गया। लेकिन निवेश के नाम पर ज्यादा रकम खातों में ट्रांसफर करवाने के बाद आरोपितों ने हर तरह का संपर्क खत्म कर दिया। पुलिस ने कोहेफिजा निवासी मोहम्मद जैनुल की शिकायत पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने प्राप्त साक्ष्य, वाट्एसप नंबर, बैंक खातों से मिले सुराग के आधार पर चार आरोपितों को कोझिकोड केरल और एक आरोपित को भुसावल महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में अपनी पहचान रियाज, रसल, सचु, मोहम्मद मुबाशिर और राकेश जाधव के रूप में बताई है।गिरफ्तार रियाज, रसल, सचु, मोहम्मद मुबाशिर और राकेश जाधव के कब्जे से चार मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ठगी के मामले में पहले ही भुसावल से तीन आरोपित अनिकेत, ऋषिकेश और आकाश चनाडे को गिरफ्तार किया जा चुका है।जालसाजों ने इन्हीं गिरफ्तार रियाज, रसल, सचु, मोहम्मद मुबाशिर और राकेश जाधव से खाते खरीदकर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर नौ लाख 35 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। शनिवार को इन पांचों गिरफ्तार आरोपी रियाज, रसल, सचु, मोहम्मद मुबाशिर और राकेश जाधव को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया।