Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 कोलार में भूमिका रेसीडेंसी के अल्टीमेट कैंपस में लोकायुक्त कार्यालय में आरक्षक की 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।

 कोलार एसआई जितेंद्र केवट ने बताया कि 15 वर्षीय रिया कटारे नौवीं कक्षा की छात्रा थी। नौवीं कक्षा की छात्रा 15 वर्षीय रिया कटारे के पिता राजेश कटारे लोकायुक्त कार्यालय में आरक्षक के तौर पर पदस्थ हैं। घटना गुरुवार शाम पांच बजे की है, जब लोकायुक्त कार्यालय में आरक्षक राजेश, उनकी पत्नी और बड़ी बेटी घर पर थे। उस वक्त रिया कपड़े सुखाने के लिए बालकनी में गई थी। कपड़ों का पानी फ्लोर पर फैल गया था। उसी पानी पर रिया का पैर फिसल गया और नौवीं कक्षा की छात्रा 15 वर्षीय रिया कटारे बालकनी की रेलिंग से नीचे गिर गई।  घायल रिया कटारे को इलाज के लिए पहले जेपी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत होने पर स्वजनों ने बेहतर उपचार के लिए  घायल रिया कटारे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात ढाई बजे  घायल रिया कटारे की मौत हो गई। पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शुक्रवार को किशोरी के स्वजन नौवीं कक्षा की छात्रा 15 वर्षीय रिया कटारे के शव को लेकर भिंड रवाना हो गए।

* भूमिका रेसीडेंसी के अल्टीमेट कैंपस में हुई घटना।
* लोकायुक्त कार्यालय में आरक्षक हैं मृतका के पिता।
* पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू की।

पुलिस के अनुसार जिस बालकनी की बाउंड्री से किशोरी  घायल रिया कटारे नीचे गिरी थी, उसकी ऊंचाई साढ़े तीन से चार फीट है। फिसलकर इतनी ऊंची बाउंड्री से गिरने की यह वारदात पुलिस के लिए संदेह का विषय है। ऐसे में पुलिस सभी तथ्यों को लेकर जानकारी जुटा रही है। वहीं कॉलोनी में काम करने वाले लोगों का कहना है कि घटना से पहले छात्रा घर पर किसी को बिना बताए गायब थी। उसके पिता व अन्य स्वजन नौवीं कक्षा की छात्रा 15 वर्षीय रिया कटारे की तलाश कर रहे थे। हालांकि कोलार पुलिस का कहना है कि नौवीं कक्षा की छात्रा 15 वर्षीय रिया कटारे की गुमशुदगी की कोई शिकायत नहीं मिली थी।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना भी शुरू कर दी है।