हनीट्रैप में फँसा कर साढ़े छह लाख रुपये हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश,बैंक में रिलेशनशिप अधिकारी निकला गिरफ्तार आरोपी

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल में मुख्य रेलवे स्टेशन के पास निजी बैंक में रिलेशनशिप अधिकारी के पद पर पदस्थ आरोपी हनीट्रैप में फँसा कर लाखों रुपये हड़पने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड, निजी बैंक में रिलेशनशिप अधिकारी को गिरफ्तार किया है ।
क्राइम ब्रांच थाना पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय शख्स मैदा मिल में काम करते हैं। फरयादी ने 13 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में 56 वर्षीय फरयादी ने बताया कि आठ अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर एक वीडियो कॉल आया था। फोन रिसीव करते ही अनजान युवती ने अश्लीलता का प्रदर्शन करते हुए फरयादी का वीडियो बना लिया।घटना के बाद 56 वर्षीय फरयादी के पास एक अनजान शख्स ने फोन किया, और 56 वर्षीय फरयादी से कहा कि वह अश्लील वीडियो चैट करते हैं, जिसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास है। जालसाज ने वीडियो वायरल करने और पुलिस में शिकायत करने की धमकी देते हुए 56 वर्षीय फरयादी से साढ़े छह लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए। राशि भोपाल के अलावा पंजाब के खातों में ट्रांसफर कराई गई थी।
शिकायत की जांच करने के बाद पुलिस ने शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के पास एक निजी बैंक में रिलेशन अधिकारी के पद पर पदस्थ आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि निजी बैंक में रिलेशन अधिकारी आसिफ ने ही गिरोह के लोगों को उन खातों की जानकारी दी थी, जिनमें रुपये ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस आरोपित निजी बैंक में रिलेशन अधिकारी आसिफ खान से पूछताछ कर रही है। गिरोह के बाकी सदस्यों की भी तलाश सघनता से की जा रही है।