बहू की शिकायत पर थाने में पूछताछ के दौरान हुई ससुर की हुई मौत,बवाल के बाद एहतियातन तैनात किया गया पुलिस बल

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
ऐशबाग में थाने में बुधवार रात बहू की शिकायत पर थाने में पूछताछ के दौरान ससुर की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।आक्रोशित स्वजन और रिश्तेदार भारी भीड़ के साथ ऐशबाग थाने पहुंचे और जमकर बवाल किया। एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया।
ऐशबाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐशबाग निवासी ५५ वर्षीय पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम के बेटे फाजिल की कुछ महीने पहले शादी हुई थीI ५५ वर्षीय पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम के बेटे फाजिल की पत्नी का आरोप है कि ससुराल वाले प्रताडि़त कर रहे हैंI बुधवार रात ५५ वर्षीय पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम के बेटे फाजिल की पत्नी ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने ऐशबाग थाने पहुंची थी I ५५ वर्षीय पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम के बेटे फाजिल की पत्नी के पीछे ससुर अकरम और अन्य परिजन भी थाने पहुंच गएI पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों को आपस में समझाईश दे रहे थे, लेकिन बहू मानने को तैयार नहीं थीI इस पर पुलिस ने बहू की रिपोर्ट दर्ज करनी शुरू कर दीI इसी बीच अचानक ५५ वर्षीय पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम की तबीयत बिगड़ गईI फर्श पर गिरने के बाद पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम की मौत हो गई।
वहीं पीडब्ल्यूडी कर्मचारी अकरम के परिजनों का आरोप है कि उनकी बहू एफआईआर कराने थाने पहुंची तो थाने के सब इंस्पेक्टर ने अकरम को थाने बुलाया था । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुर अकरम, बेटे फाजिल, भतीजे सलमान और बहनोई जावेद को हिरासत में लिया।अकरम के थाने जाने पर उनके साथ बदसलूकी की गई, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बावजूद सब इंस्पेक्टर ने पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम को अस्पताल जाने के लिए नहीं छोड़ा और ना ही खुद अस्पताल पहुंचाया I कुछ देर बाद पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम के हाथ पैर अकड़ने लगे इसके बाद बेसुध होकर फर्श पर गिर गएI फर्श पर गिरने के बाद पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी के कारण ही पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी अकरम की जान गई हैI इसके बाद परिजनों ने देर रात थाने के बाहर हंगामा कियाI घटना के बाद आक्रोशित स्वजन और रिश्तेदार भारी भीड़ के साथ ऐशबाग थाने पहुंचे, जहां लोगों ने जमकर बवाल किया। मृतक के स्वजन पूछताछ करने वाले एसआई अनिल श्रीवास्तव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस हिरासत में मौत का मामला मानते हुए डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी I