Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बागसेवनिया में कार सवार बदमाशों ने एक युवक को बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया और पांच किलोमीटर दूर तक युवक से रास्ते भर मारपीट कर युवक को छोड़कर भाग गए। 

बागसेवनिया थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर शिरोमणि सिंह ने बताया कि दर्शन सिंह राजपूत सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने दोस्त हरिओम राजपूत के साथ बाइक पर सवार होकर कृष्णा आर्केट के सामने से गुजर रहे थे। तभी कार में सवार आरोपी बाबू बंगाली, राजा खान, अजय व रोहित आए और बाइक के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। इसके बाद बदमाश अपने हाथ में कट्टा और तलवार लहराते हुए नीचे उतरे और हरिओम राजूपत को जबर्दस्ती अपनी कार में बिठा और उसके साथ मारपीट करते हुए अगवा कर ले गए।इसके बाद फयिादी दर्शन सिंह राजपूत ने अपने दोस्त  हरिओम राजूपत के अगवा होने की खबर पुलिस को दी। पुलिस तुरंत सक्रीय हुई और आरोपितों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपित घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर जिला अदालत के सामने अगवा हुए हरिओम राजूपत को छोड़कर भाग गए हैं। बाद में युवक  हरिओम राजूपत किसी तरह से थाने पहुंचा और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया।

अगवा हुए पीड़ित युवक हरिओम राजूपत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपित पक्ष का मेरे दोस्त से विवाद चल रहा है, इसी विवाद के चलते मेरा अपहरण किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।घटना सोमवार शाम की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी  बाबू बंगाली, राजा खान, अजय व रोहित कटारा हिल्स के ही रहने वाले हैं और उनकी तलाश में टीम लगाई गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही  घटना को अंजाम देने वाले आरोपी  बाबू बंगाली, राजा खान, अजय व रोहित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।