Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

नादरा बस स्टैंड के पास बाल बिहार कालोनी में दो बदमाशों ने पहले युवक को चाय पिलाने के लिए बुलाया फिर दोनों बदमाशों ने युवक की पीठ पर चाकू मारकर फरार हो गए। 

हनुमानगंज पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय अमन खान करोंद में रहता है।करोंद निवासी  21 वर्षीय अमन खान को सफदर और उबेज ने चाय पीने के लिए बुलाया था। नादरा बस स्टैंड के पास बाल बिहार कालोनी में दोनों आरोपी मामा-भांजे सफदर और उबेज निगरानीशुदा बदमाशों ने करोंद निवासी  21 वर्षीय अमन खान पर चाकू से वार कर दिया। हमला करने से पहले आरोपी मामा-भांजे सफदर और उबेज निगरानीशुदा बदमाशों ने अमन खान को डीआईजी बंगला चौराहे पर चाय पिलाने के लिए बुलाया था।आरोपी मामा-भांजे सफदर और उबेज निगरानीशुदा बदमाश करोंद निवासी  21 वर्षीय अमन खान को लेकर बाल विहार पहुंचे। जहां उनके बीच विवाद हुआ और दोनों आरोपी मामा-भांजे सफदर और उबेज निगरानीशुदा बदमाशों ने करोंद निवासी  21 वर्षीय अमन खान की पीठ पर चाकू मारकर फरार हो गए। घायल करोंद निवासी  21 वर्षीय अमन खान को निजीअस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां करोंद निवासी  21 वर्षीय अमन खान का उपचार चल रहा है। करोंद निवासी  21 वर्षीय अमन खान पर हमला करने वाले दोनों आरोपी मामा-भांजे सफदर और उबेज निगरानीशुदा बदमाश हैं। दोनों आरोपी मामा-भांजे सफदर और उबेज निगरानीशुदा बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराध दर्ज हैं।हनुमानगंज थाने में करोंद निवासी  21 वर्षीय अमन खान की शिकायत पर दोनों आरोपी मामा-भांजे सफदर और उबेज निगरानीशुदा बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।पुलिस दोनों आरोपी मामा-भांजे सफदर और उबेज निगरानीशुदा बदमाशों की तलाश कर रही है।