चाय पी कर लौट रहे दोस्तों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, चालक वाहन समेत फरार

Mp03.in संवाददाता इंदौर :
जहांगीराबाद में रविवार तड़के चार बजे हिट एंड रन का मामले में लिली टाकीज के पास हुआ, एक तेज रफ्तार कार ने चाय पी कर लौट रहे दोस्तों को टक्कर मार दी।
जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक जिंसी निवासी 27 वर्षीय फरीद कुरैशी हम्माली करता था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात जिंसी निवासी 27 वर्षीय फरीद कुरैशी अपने दोस्त शमीम और सोहेल के साथ चाय पीने निकला था। काजी कैंप से तीनों दोस्त चाय पीकर वापस आ रहे थे। रास्ते में लिली टाकीज के पास फरीद को लघुशंका लगी तो गाड़ी रुकवाई और दोस्त सोहेल के साथ सड़क किनारे लघुशंका करने लगा। तभी सामने से एक तेज रफ्तार कार आई और उन्हें टक्कर मार दी।कार की टक्कर से दोनों दोस्त कार के बंपर में फंस गए। कार फरीद को 20 मीटर तक घसीटते ले गई। जिंसी निवासी 27 वर्षीय फरीद कुरैशी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित चालक तेजी से कार चलाकर फरार हो गया। घटना के फरीद के दोस्त ने मोहल्ले में फोन कर लोगों को बुलाया और दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां फरीद को मृत घोषित कर दिया और दोस्त का इलाज कराया जा रहा है।जहांगीराबाद पुलिस भी सूचना लगते ही मौके पर पहुंची और घटना के बारे में लोगों से जानकारी जुटाकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू कर दी है। वहीँ पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।