रेलवे बोर्ड का अधिकारी बनकर वीआईपी रूम में रुका ठग,गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
हबीबगंज में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट निरीक्षक दल की सतर्कता से फर्जी रेलवे बोर्ड सतर्कता निरीक्षक को हिरासत में लिया गया।
पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट निरीक्षक दल ने एक व्यक्ति को फर्जी रेलवे बोर्ड सतर्कता निरीक्षक के रूप में रंगे हाथ पकड़ा है । रंगे हाथ पकड़ाया यह व्यक्ति खुद को रेलवे बोर्ड का अधिकारी बताकर VIP सुविधाओं का लाभ उठाने की कोशिश कर रहा था। रेलवे टीम की सतर्कता और सूझबूझ से रंगे हाथ पकड़ाए फर्जी रेलवे बोर्ड सतर्कता निरीक्षक की साजिश का पर्दाफाश हुआ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी व्यक्ति स्टेशन पर सीधे मुख्य टिकट निरीक्षण कार्यालय पहुंचा और दावा किया कि वह रेलवे बोर्ड का सतर्कता निरीक्षक है। फर्जी व्यक्ति ने कहा कि उसे ट्रेन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद एक गुप्त अभियान के लिए जाना है और तब तक VIP रेस्ट रूम की सुविधा दी जाए। इसके बाद फर्जी व्यक्ति ने VIP रूम में ठहरकर चाय, नाश्ता और भोजन की मांग की।
मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी एवं टिकट निरीक्षक सूर्य प्रकाश शर्मा को फर्जी रेलवे बोर्ड सतर्कता निरीक्षक की गतिविधियों पर संदेह होने पर फर्जी व्यक्ति से मोबाइल नम्बर मांगा तो फर्जी व्यक्ति ने कॉन्फ़िडेंसल टूर का हवाला देकर मोबाइल नंबर देने से मना किया| मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी एवं टिकट निरीक्षक सूर्य प्रकाश शर्मा ने उसका नाम पूछा और चुपके से उसकी तस्वीर ली और रेलवे बोर्ड सतर्कता विभाग तथा रेलवे केंद्रीय टिकट निरीक्षण टीम से इस व्यक्ति की सत्यता की पुष्टि के लिए संपर्क किया। दोनों जगह से पुष्टि हो गई कि फर्जी व्यक्ति सतर्कता विभाग का हिस्सा नहीं है।
सूचना मिलने पर मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी ने स्टेशन प्रबंधक, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद फर्जी रेलवे बोर्ड सतर्कता निरीक्षक को हिरासत में लिया गया, जहां फर्जी व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया। फर्जी रेलवे बोर्ड सतर्कता निरीक्षक के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
रेलवे टीम की सतर्कता की सराहना :
इस कार्यवाही के दौरान स्टेशन प्रबंधक मनोज महापात्रा, मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी, मुख्य टिकट निरीक्षक अभय कुमार पांडे, टिकट परीक्षक सूर्य प्रकाश शर्मा,टिकट परीक्षक पूनम लड़िया मौजूद रहे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के मार्गदर्शन में कार्यरत टिकट निरीक्षण टीम की सतर्कता और सूझबूझ से इस बड़े फर्जीवाड़े को नाकाम किया गया।फर्जी रेलवे बोर्ड सतर्कता निरीक्षक के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर फर्जी रेलवे बोर्ड सतर्कता निरीक्षक को हिरासत में लिया गया।