Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

निशातपुरा में मंगलवार रात कार से आए अवैध शराब के कारोबार से जुड़े बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक युवक का अपहरण कर लिया।

निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि रतन कॉलोनी निवासी राजेश मीणा और बृज कॉलोनी निवासी अंशु गुर्जर अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं। मंगलवार रात को पीड़ित रतन कॉलोनी निवासी राजेश मीणा के स्वजन ने शिकायत दर्ज कराई। उसमें उन्होंने बताया कि रात लगभग आठ बजे आरोपी बृज कॉलोनी निवासी अंशु गुर्जर कार से अपने साथियों के साथ रतन कॉलोनी निवासी राजेश मीणा के घर के पास पहुंचा और मारपीट करने के साथ बृज कॉलोनी निवासी अंशु गुर्जर पीड़ित राजेश को कार में जबरन बिठा कर ले गए। उसके बाद से पीड़ित राजेश का कुछ भी पता नहीं चल सका है।

निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे के अनुसार मामले की जांच में पता चला है कि राजेश और अंशु पहले साथ में ही शराब का कारोबार करते थे। बाद में किसी बात को लेकर उनका आपस में मनमुटाव हो गया था। जिसके चलते राजेश ने परवलिया में बृज कॉलोनी निवासी अंशु गुर्जर और उसके पिता सरजन गुर्जर के साथ मारपीट की थी। तब परवलिया थाना पुलिस ने सरजन गुर्जर की शिकायत पर राजेश मीणा और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच रंजिश और बढ़ गई थी।राजेश मीणा और बृज कॉलोनी निवासी अंशु गुर्जर गुनगा, ईंटखेड़ी, बैरसिया, नजीराबाद में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की आपूर्ति का काम करते रहे हैं। निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे के अनुसार मामले में प्रकरण दर्ज कर राजेश मीणा की तलाश के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।