गणेश जी की झांकी देखने जा रहे एक्टिवा सवार युवकों पर बदमाश ने किया फायर

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अशोका गार्डन के सेमरा स्थित दुर्गा मंदिर के पास शनिवार रात करीब 12 बजे हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश ने पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार दो युवकों पर फायरिंग कर दी।
अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय रौनक सिंह अशोका गार्डन में अपने परिवार के साथ रहता है।अशोका गार्डन निवासी रौनक सिंह का भी आपराधिक रिकार्ड है। शनिवार रात अशोका गार्डन निवासी रौनक सिंह अपने दोस्त शुभम उर्फ बाबू तेंदुलकर के साथ गणेश जी की झांकी देखने सुंदर नगर बाइक से जा रहा था।उसी समय शातिर बजरिया निवासी शातिर बदमाश यश अग्रवाल ने पुरानी रंजिश के चलते अशोका गार्डन निवासी रौनक सिंह पर फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया।
बजरिया में हुई हत्या के मामले में फरार है आरोपी शातिर बदमाश यश अग्रवाल
आरोपित यश अग्रवाल इनामी बदमाश है। आरोपी शातिर बदमाश यश अग्रवाल पिछले वर्ष बजरिया में हुए हत्याकांड का मुख्य आरोपित है और उस मामले में फरार चल रहा है। आरोपी शातिर बदमाश यश अग्रवाल बजरिया थाना क्षेत्र में ही रहता है। आरोपी शातिर बदमाश यश अग्रवाल के विरूद्ध अन्य पुलिस थानों में भी मारपीट समेत कई मामले दर्ज हैं।
बजरिया निवासी शातिर बदमाश यश अग्रवाल रौनक सिंह पर हमला करना चाहता था। रौनक भी अशोका गार्डन पुलिस थाने का निगरानी गुंडा है। उसके विरूद्ध दस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों बदमाशों के बीच कई साल पुरानी रंजिश है, जिसे खत्म करने के लिए बजरिया निवासी शातिर बदमाश यश अग्रवाल ने गोली चलाई थी। लेकिन जिस अशोका गार्डन निवासी रौनक सिंह पर गोली चलाई थी, गोली उसे न लगते हुए रौनक सिंह के दोस्त शुभम उर्फ बाबू तेंदुलकर के पेट में जाकर लगी। घायल शुभम उर्फ बाबू तेंदुलकर को इलाज के लिए शाहपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अशोका गार्डन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पुलिस की दो टीमें आरोपी शातिर बदमाश यश अग्रवाल की तलाश में लगी है।वहीं जिस युवक शुभम उर्फ बाबू तेंदुलकर को गोली लगी है, उसके विरूद्ध कोई आपराधिक रिकार्ड अब तक पुलिस को नहीं मिला है।