चचेरे भाई से विवाद कर रहे सात लोगों पर युवक ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अशोका गार्डन के दशमेश नगर में युवक के साथ झूमाझटकी कर रहे दूसरी तरफ के लोगों पर युवक के चचेरे भाई ने चाकू से सामने वालों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
अशोका गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक दशमेश नगर निवासी 27 वर्षीय रोहित चौहान निजी काम करता है। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे रोहित का भाई मोनू चौहान दशमेश नगर में पैदल जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे राजा विश्वकर्मा से टकरा गया। धक्का लगने की बात पर दोनों में बहस के बाद झूमाझटकी होने लगी, तो रोहित व आसपास के लोग उन्हें समझाइश देने पहुंचे। इस बीच किसी ने प्रगति नगर में रहने वाले राजा विश्वकर्मा के चचेरे भाई अभिषेक विश्वकर्मा को इस झगड़े के बारे में सूचना दे दी।
यह सुनकर राजा विश्वकर्मा के चचेरा भाई अभिषेक विश्वकर्मा चाकू लेकर दशमेश नगर पहुंच गया और राजा विश्वकर्मा के चचेरे भाई अभिषेक विश्वकर्मा ने रोहित और उसके आसपास खड़े लोगों पर वार करना शुरू कर दिया। आरोपी अभिषेक के पीछे-पीछे डंडा लेकर आई मां माया विश्वकर्मा ने भी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दी। चाकू लगने से रोहित सहित सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी अभिषेक, माया और राजा विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं पुलिस द्वारा फरार आरोपी माया और राजा विश्वकर्मा की तलाश की जा रही है।