Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 नेहरू नगर में मधुरम चौराहे के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने आगे जा रही बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई।

कमला नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आकृति ईको सिटी बावड़ियाकलां निवासी ३२ वर्षीय राहुल सिंह पुत्र जे.बी. सिंह शुक्रवार रात करीब नौ बजे घर से दोस्त से मिलने जाने का बोलकर निकले थे। दोस्त से मुलाकात के बाद देर रात मैनिट छात्र राहुल सिंह बाइक से घर लौट रहे थे। तभी नेहरू नगर में मधुरम चौराहे के नजदीक रामेश्वरी गेट के पास बाइक सवार मैनिट छात्र राहुल सिंह को पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल  बाइक सवार मैनिट छात्र राहुल सिंह को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात करीब डेढ़ बजे  बाइक सवार मैनिट छात्र राहुल सिंह की मौत हो गई।
मृतक बाइक सवार मैनिट छात्र राहुल सिंह के बड़े भाई अशोक सिंह ने बताया कि राहुल एम.टेक. करने के बाद मैनिट से पीएचडी कर रहे थे।  मैनिट छात्र राहुल सिंह पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर बनना चाहते थे।  मैनिट छात्र राहुल सिंह के पिता भी भोपाल के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रोफेसर रहे हैं। दो साल पहले ही  मैनिट छात्र राहुल सिंह के पिता सेवानिवृत्त हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी कार चालक द्वारा ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है।