तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से घर लौट रहे राहगीर की हुई मौत, चालक फरार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
परवलिया में सड़क पार कर रहे एक शख्स को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शख्स ने दम तोड़ दिया।
परवलिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक परवलिया सड़क निवासी ५४ वर्षीय राजेंद्र अग्रवाल पुत्र प्रकाश चंद्र अग्रवाल मजदूरी करते थे। गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे ५४ वर्षीय राजेंद्र अग्रवाल काम के बाद वापस घर लौट रहे थे। तभी परवलिया सड़क मुख्य मार्ग को पार करते समय अज्ञात कार ने ५४ वर्षीय राजेंद्र अग्रवाल को जोरदार टक्कर मार दी। गुरुवार रात को हुए इस हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। कार की टककर से ५४ वर्षीय राजेंद्र अग्रवाल के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं थीं। आसपास के लोगों ने घायल ५४ वर्षीय राजेंद्र अग्रवाल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान ५४ वर्षीय राजेंद्र अग्रवाल की मौत हो गई।
मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। घटना के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित कार चालक की तलाश कर रही है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद अधेड़ का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।पुलिस का कहना है कि आरोपित कार चालक की पहचान कर ली गई है। जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।