Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

श्यामला हिल्स में स्टेट म्यूजियम से गुप्त काल से सल्तनतकाल तक के 8 करोड़ के सिक्के चोरी करने आए एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

श्यामला हिल्स पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामला हिल्स स्थित स्टेट म्यूजियम के बाहर मंगलवार दोपहर में घायल अवस्था में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, यह चोर स्टेट म्यूजियम में से गुप्त काल से सल्तनतकाल तक के सिक्के चोरी करने आया था। हाई सिक्योरिटी से लैस म्यूजियम में चोर ने बड़ी ही सफाई से चोरी को अंजाम दिया लेकिन वो भाग नहीं पाया और सुबह होते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात की है जब एक शातिर चोर भोपाल में स्टेट म्यूजियम में घुस गया और बड़ी ही सफाई से म्यूजियम में रखे करोड़ों रुपयों के 100 कीमती सिक्कों को चोरी कर लिया। गुप्त काल से लेकर सल्तनत काल तक के इन 100 सिक्कों की कीमत पुरातत्व विभाग के मुताबिक ये और भी कई ज्यादा गुना कीमती हैं। चोर ने रात में इन सिक्कों को चुरा तो लिया लेकिन वो भाग पाता इससे पहले म्यूजियम में तैनात गार्ड्स को चोरी की भनक लग गई। गार्ड्स ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर चोर का खेल खत्म हो गया।म्यूजियम में चोरी की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे म्यूजियम को घेर लिया। अंदर चोर मौजूद था जो घबराकर भागने की कोशिश में एक दीवार से कूद गया और इसके कारण चोर के पैर में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने भागने से पहले ही चोर को पकड़ लिया है।  फिलहाल अस्पताल में भर्ती किया गया है।


* चोरी करने डेढ़ दिन म्यूजियम के अंदर बंद रहा। 
* दो हजार साल पुराने सिक्के चुराने घुसा चोर।
* पुराने सिक्के कीमत करीब 8 करोड़ बताई गई है।

स्टेट म्यूजियम के कर्मचारियों से मिली सूचना पर पुलिस कमिश्नर समेत आला अधिकारियों सहित पुलिस बल स्टेट म्यूजियम पहुंचा। शुरूआती जांच में सामने आया है कि चोर टिकट लेकर स्टेट म्यूजियम आया था, म्यूजियम बंद होने के बाद चोर स्टेट म्यूजियम में ही छिप गया था।चोरी के सामान के साथ चोर पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार चोर के पास से गुप्त काल, ब्रिटिश काल और नवाबी काल के करीब 2 हजार साल पुराने सिक्के जिनकी कीमत करीब 8 करोड़ बताई गई है जब्त किए गए हैं, पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है।