Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मिसरोद में आशिमा मॉल में फिल्म देखकर थियेटर से सहेलियों के साथ बाहर निकली एक युवती के चेहरे पर उसके ही दोस्त ने ब्लेड से हमला कर दिया।

मिसरोद थाना पुलिस के मुताबिक जाटखेड़ी निवासी 21 वर्षीय युवती गुरुवार रात अपनी सहेलियों के साथ आशिमा माल में फिल्म देखने गई थी। रात 10:30 बजे जाटखेड़ी निवासी 21 वर्षीय युवती अपनी सहेलियों के साथ थियेटर से बाहर निकली। वहां से सड़क पार कर मेपल माल के सामने पहुंची ही थी कि तभी वहां युवती को उसका परिचित दीपक नाम का युवक मिल गया। दीपक ने पीड़िता को बात करने के बहाने रोक लिया, जबकि पीड़िता की सहेलियां खरीदारी करने के लिए माल की सीढ़ियां चढ़ने लगीं।इसी बीच दीपक ने पीड़िता से बोला कि वह शादी करना चाहता है। युवती ने शादी करन के बारे में साफ मना कर दिया। इस पर  गुस्साए दीपक ने अपने पास रखी ब्लेड निकाली और युवती के चेहरे पर वार कर दिए। जो पीड़िता के कान के पास लगे।
मामले की जांच कर रहे हवलदार व्योमेश सिकरवार ने बताया कि युवती को मामूली चोट लगी है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवक पीड़िता का दोस्त होने के साथ दूर का रिश्तेदार भी लगता है। वहीं प्रकरण दर्ज कर हमलावर आरोपी दीपक की तलाश भी की जा रही है।