Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 गोविंदपुरा के भारती निकेतन चौराहे पर कार की टक्कर से बुरी तरह से घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे लोगों ने अस्पताल के स्टाफ पर इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की।

 गोविंदपुरा टीआई अवधेश सिंह तोमर से मिली जानकारी के मुताबिक अन्ना नगर निवासी भारती निकेतन के पीछे रहने वाला मोनू चौधरी कालेज में पढ़ता था और डीबी माल में काम भी करता था। अन्ना नगर निवासी  मोनू चौधरी अपने परिवार का इकलौता बेटा था। रात में अन्ना नगर निवासी  मोनू चौधरी अपने घर जा रहा था। जैसे ही मोनू ने सड़क से भारती निकेतन जाने के लिए चौराहे से बाइक मोड़ी, उसी समय सुभाष नगर विश्राम घाट की तरफ एक तेज रफ्तार कार आ रही थी, तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार मोनू चौधरी को सामने से टक्कर मार दी।कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार की टक्कर से उसके एयरबैग खुल गए और बाइक सवार हवा में उछलते हुए दस फीट दूर जाकर सड़क किनारे डिवाइडर पर गिरा। कार में लड़की समेत चार नाबालिग स्कूली छात्र सवार थे। उन्होंने ने भागने की कोशिश की, लेकिन कार के नीचे बाइक के फंसने के कारण कार सवार भागने में कामयाब नहीं हो पाए। लोगों ने एक लड़के को पकड़कर पुलिस को सौंपा है।हादसे के बाद आसपास के लोग घायल मोनू को गौतम नगर के सिटी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, अस्पताल ने घायल अन्ना नगर निवासी  मोनू चौधरी को भर्ती नहीं किया था। गोविंदपुरा टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि बाइक सवार को टक्कर मारने वाली कार में एक लड़का मिला है। कार सवार स्कूली छात्र है। कार सवार से पूछताछ की जा रही है।