सात महीने से मंदिरों और सूने घरों को निशाना बना रहे शातिर नकबजन गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश , चोरी का 45 लाख का माल भी बरामद

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
रातीबड़ पुलिस ने गुरुवार को सात महीने से सूने मंदिर और घरों को निशाना बना रहे नकबजन गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।यह गिरोह सात महीने से सूने मंदिर और घरों को निशाना बना रहा था।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी ने बताया कि चोरी की घटना के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने रातीबड़ थानाप्रभारी रासबिहारी शर्मा के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया था। इस दौरान करीब 250 सीसीटीवी खंगालने और पुराने बदमाशों का रिकार्ड की पड़ताल के बाद दो संदेहियों की पहचान कर हिरासत में लेने के बाद दोनों ने अपने तीन और वारदात में शामिल शातिर साथियों की जानकारी दी थी।
संदेहियों की पहचान कर नया बसेरा मल्टी कमलानगर निवासी अकरम उर्फ शकील , हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी शोएब उर्फ रेहान , पीलूखेड़ी राजगढ़ निवासी जाहिद खान, गांधीनगर निवासी आमिर हीरा और गांधीनगर निवासी शाहरूख खान को गिरफ्तार कर नकबजन गिरोह के पास से चोरी का माल बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की कार, बाइक, टीवी और सोने चांदी के जेवरात समेत 45 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद हो चुका है।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी ने आगे यह भी बताया कि गिरफ्तार शातिर नकबजन गिरोह पहले भी रातीबड़, कोलार, कमलानगर , शाहपुरा , बागसेवनिया में चोरी की घटनाएं अन्जाम दे चुका है। दिन के समय यह गिरफ्तार शातिर नकबजन गिरोह मंदिर और मकानों के आसपास कबाड़ी बनकर रैकी करते थे और रात में सूने मंदिर और घरों को निशाना बना ताले तोड़कर नगदी समेत कीमती सामान समेट कर भाग जाते थे।