Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

छोला मंदिर थाना क्षेत्र से डेढ़ माह पहले रहस्यमय ढंग से लापता, बंधक बनाकर दुष्कर्म पीड़िता महिला बड़ी मुश्किल से आरोपी के चंगुल से बच कर अपने घर लौट आई है । 

छोला मंदिर थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली 30 वर्षीय महिला डेढ़ माह पहले अचानक घर से गायब हो गई थी। स्वजन ने थाने में 30 वर्षीय महिला की गुमशुदगी की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी। बुधवार को डेढ़ माह पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुई महिला अपने घर वापस आ गई। उसके बाद डेढ़ माह पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुई महिला रात एक बजे थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।शिकायत में महिला ने बताया कि पांच जुलाई को पीड़िता घर से निकलकर पैदल जा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले आरोपी अमन पटेल ने डरा-धमकाकर अपनी बाइक पर बिठा लिया। आरोपी अमन पटेल पीड़िता को रेलवे स्टेशन ले गया। वहां से आरोपी अमन पटेल पीड़िता को ट्रेन से पहले मैहर ले गया। चार दिन वहां रहने के बाद आरोपी अमन पटेल पीड़िता को लेकर उज्जैन आ गया। एक माह पहले आरोपी अमन पटेल पीड़िता को उज्जैन से अशोका गार्डन भोपाल में एक किराए के मकान में ले आया। इस दौरान अमन ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म भी किया।
बुधवार को  पीड़िता किसी तरह आरोपी अमन को चकमा देकर अपने घर पहुंची और स्वजन को घटना के बारे में बताया।  पीड़िता महिला विवाहित है और   पीड़िता के दो बच्चे भी हैं।  पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपहरण, बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कर आरोपी अमन पटेल को  हिरासत में ले लिया है।