Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

जहांगीराबाद में बदमाशों ने ऑटो से बस के सामने अड़ाकर रोका और लोगों के साथ चाकूबाजी कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है ।

जहांगीराबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडीदीप जिला रायसेन निवासी ४५ वर्षीय राजेश लोवंशी पुत्र अतर सिंह लोवंशी रायसेन मंडीदीप-भोपाल के बीच चलने वाली राठौर ट्रैवल्स की बस में बतौर कंडक्टर चलते हैं। शनिवार की रात करीब 10:30 बजे ४५ वर्षीय  कंडक्टर राजेश लोवंशी की बस यात्रियों को लेकर भोपाल आई। बरखेड़ी पेट्रोल पंप के पास बस के आगे  मदर इंडिया कॉलोनी निवासी बदमाश नसीम उर्फ ब्रेकर ने सवारी ऑटो को लगाया। बस को रोकने के बाद नसीम व उसके दो साथी बस में सवार हो गए। अंदर आते ही बदमाश नसीम और साथियों ने कंडक्टर राजेश को पीटा और गले पर चाकू अड़ा दिया। आरोपियों ने कंडक्टर राजेश की जेब में रखे आठ हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद तीनों बदमाश बस में ही सवार हो गए। बस आगे गल्ला मंडी तक पहुंची यहां बस रुकी जिसमें मशकूर और शाहवर नाम के दो युवक सवार हो गए। यह दोनों अन्य बस में कंडक्टरी करते हैं। इन्हे देख आरोपियों ने मारपीट शुरू की, विरोध करने पर कंडक्टर मशकूर के हाथ में चाकू मार दिया, कंडक्टर शाहवर के कान में भी छुरी से हमला कर  तीन हजार रुपए कैश व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद लुटेरे कैपिटल पेट्रोल पंप के पास बस से उतरे गए ।लुटेरों का अन्य साथी ऑटो से बस का पीछा कर रहा था। बाद में इसी ऑटो में सवार होकर लुटेरों फरार हो गए थे।मामले में पुलिस एक नामजद सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज करके बस लूट काण्ड के फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। 
जहांगीराबाद में फिल्मी स्टाइल में चलती बस में लूट करने वाले आरोपियों को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने लूटपाट में इस्तेमाल ऑटो को भी जब्त कर लिया है।चार आरोपियों में तीन नाबालिक है, वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी नसीम का जुलूस भी निकला। इस दौरान आरोपी नसीम उर्फ ब्रेकर अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है कहता रहा।