Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

छोला मंदिर में 15 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई सेवानिवृत्त रेलकर्मी की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 

छोला मंदिर थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि नौ अगस्त को सुबह 10 बजे भरत चौधरी नाम का व्यक्ति शिवनगर फेस-तीन निवासी 63 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलकर्मी जागेश्वर प्रसाद को उपचार के लिए पीपुल्स अस्पताल पहुंचा था। डाक्टर ने चेक करने के बाद सेवानिवृत्त रेलकर्मी जागेश्वर को मृत पाया। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस को सूचना दे दी थी।पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के साथ मामले की जांच में मृतक सेवानिवृत्त रेलकर्मी जागेश्वर प्रसाद के स्वजन के बयान दर्ज किए थे जिसमें सेवानिवृत्त रेलकर्मी जागेश्वर प्रसाद के साथ रह रही दूसरी पत्नी प्रेमलता, प्रेमलता के पुत्र जय वाल वंश ने जागेश्वर की मौत को स्वाभाविक मौत होना बताया था । उधर सेवानिवृत्त रेलकर्मी जागेश्वर प्रसाद पिता से अलग रहकर निवास कर रही जागेश्वर की मृतका पूर्व पत्नी किरण साकेत की बेटियों ऊषा, सरोज एवं बेटे मुकेश ने पिता की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि हुई:

हाल ही में पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जागेश्वर की मौत गला घोटने से होना पाई गई। पुलिस ने प्रेमलता और जय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने नौ अगस्त को सुबह छह बजे सोते समय सेवानिवृत्त रेलकर्मी जागेश्वर प्रसाद की हत्या तकिया से गला दबाकर करने की बात कबूल कर ली। किसी को शक ना हो इसलिए अपने दामाद भरत चौधरी को मृत जागेश्वर को उपचार के लिए अस्पताल भी भेज दिया था।

पीएफ की 40 लाख की राशि हड़प ली थी, पेंशन पर थी नजर :

सेवानिवृत्त रेलकर्मी जागेश्वर प्रसाद की दूसरी पत्नी मूलत: भुसावल महाराष्ट्र निवासी प्रेमलता को वर्ष-1999 में अपने पिता के स्थान पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वर्ष 2010 में पति रंजीत ने प्रेमलता को तलाक दे दिया था। प्रेमलता का जागेश्वर से परिचय हो गया था। वर्ष 2015 में जागेश्वर की पहली पत्नी किरण की मृ्त्यु हो गई थी। वर्ष 2018 में जागेश्वर ने प्रेमलता के साथ शादी कर ली थी। प्रेमलता के पहले पति से बेटा मुकेश और एक बेटी है। जो साथ ही रहते थे। वर्ष 2021 में जागेश्वर कोच फैक्ट्री से सेवानिवृत्त हुए तो सेवानिवृत्त रेलकर्मी जागेश्वर प्रसाद को पीएफ की 40 लाख की राशि मिली। उस राशि से प्रेमलता ने शिव नगर फेस-तीन में अपने नाम पर मकान भी बना लिया था। एक कार भी खरीद ली थी। सेवानिवृत्त रेलकर्मी जागेश्वर प्रसाद को मिले पैसों पर पहली पत्नी किरण के बच्चे अपना हक मांगने लगे थे। जिसके चलते दूसरी पत्नी प्रेमलता और उसके बेटे मुकेश ने मिलकर जागेश्वर की पेंशन की राशि हड़पने के उद्देश्य से हत्या कर दी थी।दूसरी पत्नी ने पेंशन की राशि हड़पने के लिए सोते समय पति का तकिया से गला घोंट दिया था। वारदात में महिला का बेटा भी शामिल था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर रविवार को दोनों आरोपी दूसरी पत्नी प्रेमलता और उसके बेटे मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।