डॉक्टर के घर से कीमती जेवरात और नकदी चुराकर घरेलू नौकर दंपती हुए फरार,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
चूनाभट्टी सी-सेक्टर में शिव मंदिर के पास रहने वाले डॉक्टर के घर से घरेलू नौकर दंपती कीमती जेवरात और नकदी चुराकर फरार हो गए।
चूनाभट्टी एएसआई विश्वनाथन ने बताया कि डॉक्टर विजय कुमार निचलानी चूनाभट्टी सी-सेक्टर में शिव मंदिर के पास रहते हैं। डॉक्टर विजय कुमार निचलानी बिल्डिंग में नीचे आई क्लीनिक संचालित करते हैं और तीसरे फ्लोर पर परिवार के साथ रहते हैं। कुछ दिन पहले डॉक्टर विजय कुमार निचलानी की पत्नी व बेटे-बहू दूसरे शहर गए हुए थे। वहीं शुक्रवार को डॉक्टर विजय कुमार निचलानी भी सुबह की फ्लाइट से बेंगलुरु गए थे।
इस दौरान ईदगाह हिल्स निवासी डॉक्टर विजय कुमार निचलानी की बेटी गौरीना व दामाद हरेंद्र डॉक्टर विजय कुमार निचलानी के घर में रुकने के लिए आए थे। इस दौरान रात नौ बजे नौकर दंपती गगन और संगीता ने डॉक्टर के ईदगाह हिल्स निवासी बेटी-दामाद को नशीला पदार्थ मिला हुआ भोजन खिला दिया था। भोजन के बाद ईदगाह हिल्स निवासी बेटी और दामाद अपने कमरे में जाकर सो गए। इसके बाद डॉक्टर विजय कुमार निचलानी के नौकर दंपती ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कमरे के दरवाजा तोड़ा और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व पांच लाख रुपये नकदी चोरी कर फरार हो गए।
जब डॉक्टर विजय कुमार निचलानी बेंगलुरु से वापस लौटकर आए तो चोरी का पता चला। डॉक्टर विजय कुमार निचलानी कमरे में पहुंचे तो बेटी-दामाद बेहोश थे और सामान बिखरा पड़ा हुआ था। डॉक्टर विजय कुमार निचलानी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करते हुए मौके से नशीला पदार्थ बरामद किया है, जिसे जांच के लिए भेज दिया है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना :
डॉक्टर विजय कुमार निचलानी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू थे, जिनके फुटेज पुलिस ने खंगाले तो पूरी घटना उसमें कैद हो गई। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि रात करीब दस बजे नौकर दंपती ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद उन्होंने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं। नेपाल से आए नौकर गगन थापा और उसकी पत्नी संगीता डॉक्टर विजय के घर पिछले करीब छह वर्ष से नौकरी कर रहे थे। नौकर दंपती मकान के सबसे ऊपरी तल में ही रहते थे। नौकर गगन घर और ऑफिस में देखरेख का काम करता था, जबकि संगीता घर में खाना बनाने से लेकर साफ-सफाई के सभी काम करती थी।घटना के बाद से फरार आरोपी नौकर गगन थापा और उसकी पत्नी संगीता ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करने के बाद फरार आरोपी नौकर गगन थापा और उसकी पत्नी संगीता की तलाश शुरू कर दी है ।