Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

टीला जमालपुरा में एक निगरानीशुदा बदमाश ने रुपयों के लिए दिनदहाड़ युवक पर अड़ीबाजी करते हुए लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया।

टीला जमालपुरा थाना पुलिस के मुताबिक हरिजन बस्ती निवासी 32 वर्षीय मुकेश पुत्र सियाराम वंशकार निजी काम करता है। सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे हरिजन बस्ती निवासी 32 वर्षीय मुकेश अपने घर के पास खड़ा हुआ था। इस दौरान इलाके का निगरानीशुदा बदमाश अनीस उर्फ अन्नी 32 वर्षीय मुकेश के पास पहुंचा और अड़ी डालकर खर्च के लिए रुपये मांगे। मुकेश ने रुपये देने से मना किया, तो अन्नी ने लोहे की रॉड से 32 वर्षीय मुकेश के साथ जमकर मारपीट कर दी। आसपास के लोगों के बचाव करने पहुंचने पर निगरानीशुदा बदमाश अनीस उर्फ अन्नी जान से मार देने की धमकी देता हुआ वहां से भाग गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अड़ीबाजी का केस दर्ज कर आरोपित निगरानीशुदा बदमाश अनीस उर्फ अन्नी की तलाश शुरू की। मंगलवार को आरोपित निगरानीशुदा बदमाश अनीस उर्फ अन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।

टीला जमालपुरा थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनीस उर्फ अन्नी के खिलाफ पहले से ही चार केस दर्ज हैं। अड़ीबाजी, मारपीट एवं एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर निगरानीशुदा बदमाश अनीस उर्फ अन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार निगरानीशुदा बदमाश अनीस उर्फ अन्नी के पास से वारदात में उपयोग की गई रॉड भी जब्त कर ली गई है।