डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने गए नगर निगम कचरा वाहन चालक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती, एएचओ ने कराई एफआईआर

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
करोंद की नवाब कालोनी में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहन चालक को आरोपी ने इतना मारा कि वाहन चालक बेहोश हो गया।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार करोंद की नवाब कालोनी में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहन चालक को मारने वाले व्यक्ति ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। आरोपी ने ड्राइवर की गर्दन भी दबाई और तब तक दबाए रहा, जब तक वाहन चालक बेहोश नहीं हो गया। इस दौरान साथी नगर निगम कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ भी गाली-गलौज व मारपीट की। इसके बाद क्षेत्र के सभी कचरा वाहनों के ड्राइवर इकट्ठा हुए नवाब कालोनी की सड़कों पर कचरा वाहनों को खड़ा कर दिया। इससे यहां ट्रैफिक जाम हो गया। घटना की जानकारी लगते ही जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राम रतन लोहिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने निशातपुरा थाने में एफआइआर दर्ज कराई।
डोर-टू-डोर कचरा वाहन चालक और सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले दो मई को जोन चार के तहत आने वाले जेपी नगर में दो सगे भाइयों ने तलवार से सफाई कर्मचारियों पर हमला कर दिया था। सफाई कर्मचारी बमुश्किल जान बचाकर भागे थे। मामले में गौतम नगर थाने में एफआइआर हुई थी और आरोपितों को जेल की सजा भी हुई थी।