प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत हुई अव्यवस्थाओं का शिकार, रेल यात्री हो रहे हैं परेशान

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री को परोसे गए उपमा में इल्ली निकली,रेलयात्रीयों ने किया हंगामा।
रविवार सुबह रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस में यात्री अभय सिंह सेंगर सी-4 कोच में भोपाल से सवार हुए थे। ट्रेन के झांसी क्रॉस करने के बाद सुबह तकरीबन नौ बजे अन्य यात्रियों के साथ यात्री अभय सिंह सेंगर को भी खाना परोसा गया। यात्री अभय सिंह सेंगर ने उपमा ऑर्डर किया था। लेकिन जैसे ही यात्री अभय सिंह सेंगर ने डिस्पोजल पैकेट का रैपर हटाया, तो यात्री अभय सिंह सेंगर को अपने खाने के ऑर्डर उपमा में इल्ली नजर आई। यात्री अभय सिंह सेंगर ने घटना की शिकायत रेलवे से की, जिसके बाद रेलवे ने पीड़ित रेल यात्री अभय सिंह सेंगर का खाना बदलकर देने को कहा।
बीएस कौशल, कैटरिंग मैनेजर, आईआरसीटीसी : वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना सप्लाई करने वाले ठेकेदार के खिलाफ 25 हजार का जुर्माना प्रकरण बनाया है। साथ ही यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए खाने की गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाएगा।
सूत्र बताते हैं कि वंदे भारत ट्रेन में खाना सप्लाई का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया गया है। ट्रेन के यात्री लगातार खाने की गुणवत्ता और मात्रा को लेकर शिकायत भी कर रहे हैं। इससे पहले 18 जून को भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली इसी प्रीमियम ट्रेन में एक यात्री के खाने में कॉकरोच निकला था। उस घटना के सुर्खियों में आने के बाद आईआरसीटीसी ने यात्री से माफी भी मांगी थी। इससे पहले भी घटिया भोजन या पेय पदार्थ परोसे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी केटरिंग ठेकेदार का ठेका निरस्त नहीं किया गया। उसी कंपनी के एजेंट आज भी ट्रेन में खाना सप्लाई कर रहे हैं। फिलहाल यात्री की शिकायत अधिकारियों तक भी पहुंची है, जिसके बाद ठेकेदार पर 25000 रुपये जुर्माना लगाया गया है।