पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के बंगले में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश...........

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शिवाजी नगर चार इमली में कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के सरकारी बंगले में 12-13 अगस्त की दरमियानी रात चोरी करने वाले दो बदमाशों को चार लाख के चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।
हबीबगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के सरकारी बंगले के स्टाफ में पदस्थ रविशंकर नगर निवासी आशीष बुंदेला ने 13 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज शिकायत में बताया था कि रविशंकर नगर निवासी आशीष बुंदेला चार इमली स्थित कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले के स्टाफ में पदस्थ हैं। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह यहां पर कभी-कभार ही आते हैं। बाकी समय यहां मौजूद स्टाफ ही देखरेख करता है। 12 अगस्त की रात फरयादी आशीष बुंदेला कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले में ताला डालकर अपने घर चले गए थे। 13 अगस्त को सुबह फरयादी आशीष बुंदेला कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले में पहुंचे तो एक कमरे का ताला टूटा मिला। कमरे के भीतर रखा ब्रीफकेस गायब था। उसमें 15 हजार रुपये रखे हुए थे।
फरयादी आशीष बुंदेला की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। इसके पूर्व 10-11 अगस्त की रात ई-2, अरेरा कालोनी में रहने वाले अमृत कुमार बेगवानी के घर से भी बदमाश लैपटॉप, जेवर एवं नकदी चोरी कर ले गए थे। अरेरा कालोनी के सूने अन्य मकानों में भी दो माह के अंदर तीन-चार वारदात हो चुकी थीं।
लगातार हो रही वारदातों को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज जुटाए। साथ ही पुराने अपराधियों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन पर नजर रखी गई। लोकेशन के आधार पर तस्दीक करते हुए पुलिस ने बागमुगालिया निवासी निगरानीशुदा बदमाश 23 वर्षीय अंकित गूजरे को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर निगरानीशुदा बदमाश 23 वर्षीय अंकित गूजरे ने अपने साथी दीपक मंडल और विजय डिंडोरिया के साथ मिलकर चार इमली, अरेरा कालोनी सहित शहर के अन्य इलाकों में चोरी करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने आरोपी दीपक मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया। विजय डिंडोरिया अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। चोर गिरोह की निशानदेही पर लगभग चार लाख का चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी निगरानीशुदा बदमाश 23 वर्षीय अंकित गूजरे और आरोपी दीपक मंडल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।