Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बागसेवनिया में भेल संगम चौराहे पर ज्वेलर्स दुकान पर सोमवार रात लुटेरों ने धावा बोल दिया। ज्वेलरी शॉप में घुसे लुटेरे, नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। 

बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया की रचना नगर निवासी सराफा व्यापारी मनोज चौहान की बागसेवनिया में भेल संगम चौराहे पर कृष्णा आर्केड के सामने एस.एस. ज्वेलर्स पर सोमवार रात लुटेरों ने धावा बोल दिया। यहां ज्वेलर मनोज चौहान अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। वे हथियार दिखाकर दुकान में घुसे और लगभग 40 हजार नकद राशि सहित सोना-चांदी के आभूषण लूट लिए। अज्ञात लुटेरों ने लूट का पूरा सामान बैग में रखा और सराफा व्यापारी मनोज चौहान को धमकाते हुए फरार हो गए।घटना के बाद सराफा व्यापारी मनोज चौहान ने बागसेवनिया पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित सोनी और उनकी टीम ने घटना की जांच शुरू की है। इस दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांच कर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद जोन-2 के आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक सराफा व्यापारी मनोज चौहान से पुलिस पूछताछ करती रही।पुलिस ने आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में बात की। साथ ही पुलिस इलाके में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपितों का सुराग तलाश रही है। इस घटना से आसपास के व्यापारियों समेत इलाके के लोगों में भी दहशत व्याप्त है। लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हुई है। इन फुटेज के आधार पर जहॉ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमे लुटेरों की तलाश में जुटाई गई है। 

आवश्यक सूचना:-

थाना बागसेवनिया क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप में लूट की घटना कारित करने वाले आरोपियों के सम्बंध में जानकारी देने वाले व्यक्ति को पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी द्वारा ₹30,000/- रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है। लुटेरों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

आरोपियों के संबंध में यदि कोई जानकारी प्राप्त होती है तो निम्न नंबर पर सूचित करने का कष्ट करें :-

क्राइम ब्रांच, भोपाल- 9479990547
कंट्रोल रूम भोपाल- 9479990454
थाना प्रभारी बाग सेवनिया-
9479990533

वहीं दोनो लुटेरो के संबध में सूचना देने वाले को पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी द्वारा 30 हजार रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है। घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा है, कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।