Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मध्य प्रदेश के 32 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को राष्ट्रपति की ओर से दिए जाने वाले गैलेंट्री अवाॅर्ड (वीरता पदक), विशिष्ट सेवा पदक (डिस्टिंग्विश सर्विस अवार्ड) और सराहनीय सेवा पदक (मेरिटोरियस सर्विस अवाॅर्ड) के लिए चुना गया है। 

राष्ट्रपति पदकों की हुई घोषणा में मध्य-प्रदेस के बत्तीस पुलिस अफसर-कर्मचारी शामिल।मध्य प्रदेश के 32 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को राष्ट्रपति की ओर से दिए जाने वाले गैलेंट्री अवाॅर्ड (वीरता पदक), विशिष्ट सेवा पदक (डिस्टिंग्विश सर्विस अवार्ड) और सराहनीय सेवा पदक (मेरिटोरियस सर्विस अवाॅर्ड) के लिए चुना गया है। वीरता पदक के लिए 12, विशिष्ट सेवा पदक के लिए 4 और सराहनीय सेवा पदक के लिए 14 अधिकारी, कर्मचारियों को चयनित किया गया है। इसके अलावा होमगार्ड कैटेगरी में भी दो सैनिकों अवार्ड के लिए चुने गए हैं।  राष्ट्रपति अवॉर्ड:IPS चंचल शेखर, अरविंद कुमार को विशिष्ट सेवा पदक, समीर और रहमान को वीरता पदक दिए जाएंगे । एमपी के पदक विजेताओं में एडीजी चंचल शेखर, आईजी अरविंद सक्सेना और राजेश हिंगणकर, डीआईजी पंकज श्रीवास्तव, राजेश सिंह, विनीत कपूर के अलावा पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी समीर सौरभ, मोती उर रहमान और इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल शामिल हैं।


विशिष्ट सेवा पदक के लिए ये हुए चयनित  :
---------------------------------------------------

चंचल शेखर - एडीजी
अरविंद कुमार सक्सेना - आईजी
राजेश हिंगणकर - आईजी
रामाधर भारद्वाज - एसपी
ये हैं सराहनीय सेवा पदक विजेता
संजय कुमार दुबे - डीएसपी
पंकज श्रीवास्तव - डीआईजी
राजेश सिंह - डीआईजी
विनीत कपूर - डीआईजी
अंजना तिवारी - डिप्टी कमांडेंट
योगेश्वर शर्मा - एसपी
महावीर सिंह मुजाल्दे - एएसपी
इरमीन शाह - एएसपी
सुरेश कुमार बजंघाटे - इंस्पेक्टर
मानवेंद्र सिंह कुशवाह- डीएसपी
रवि कुमार द्विवेदी - डीएसपी
प्रवीण नारायण बघेल - डीएसपी
सुरेंद्र सिंह सिकरवार - डीएसपी
शैलेंद्र सिंह राजपूत - सब इंस्पेक्टर


इन्हें मिलेगा वीरता पदक :
-----------------------------

समीर सौरभ - आईपीएस (पुलिस अधीक्षक)
मोती उर रहमान - आईपीएस (कमांडेंट)
आशीष शर्मा - इंस्पेक्टर
मो. अयूब खान - सब इंस्पेक्टर
आशीष शर्मा - सब इंस्पेक्टर
नामदेव शर्मा - सब इंस्पेक्टर
मोहनलाल मरावी - सब इंस्पेक्टर
राजेश धुर्वे - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
अरुण मिश्रा - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
अतुल कुमार शुक्ला - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
पुनीत गहलोत - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
हनुमत टेकाम - हेड कांस्टेबल


होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस     :
----------------------------------------

मोहनलाल शर्मा - सैनिक (वालेंटियर)
श्याम सिंह राजपूत - सैनिक (वालेंटियर)