विवादित प्रॉपर्टी विवाद में आधी रात प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर हथियारधारी बदमाशों ने किया जानलेवा हमला !

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोहेफिजा में आधी रात करीब आधा दर्जन बदमाश प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसे और प्रॉपर्टी डीलर पर एक बदमाश ने गोली चला दी। वहीं बदमाश के साथियों ने प्रॉपर्टी डीलर पर चाकू से वार किए और फरार हो गए।
कोहेफिजा थाना प्रभारी विजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि शालीमार अपार्टमेंट,कोहेफिजा निवासी 37 वर्षीय शफी हसन उर्फ गोलू प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। शनिवार रात प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू अपने परिवार के साथ घर पर ही था। रात करीब तीन बजे करीब आधा दर्जन बदमाश प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू के घर में घुस आए। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू की पत्नी सुंबुल से प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू के बारे में पूछा। इस बीच प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू कमरे से बाहर निकला, तो एक बदमाश फिरोज उर्फ बाबा ने प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू पर पिस्टल से फायर कर दिया। गोली शफी के दाहिने पैर में घुटने के पास लगी। तभी फिरोज के साथ आए शोएब अन्ना, शाहिद इटारसी और आदिल बच्चा ने चाकू निकालकर शफी के सिर पर वार कर दिए। वारदात के बाद सभी बदमाश वहां से भाग गए।घटना के बाद सुबह चार बजे प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू की पत्नी सुंबुल ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
फरियादी के परिचित हैं हमलावर
बताया जाता है कि प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू का भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। जिन बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू पर हमला किया, वे अक्सर शफी के घर आया करते थे। प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू की पत्नी भी सभी को जानती है। पूछताछ के दौरान अभी प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू ने वारदात की वजह नहीं बताई है। हालांकि बताया जा रहा है कि किसी महंगी विवादित प्रॉपर्टी को लेकर उनके बीच तकरार चल रही थी। जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।