देर रात स्कूली छात्र की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
टीटी नगर में अर्जुन नगर मल्टी में १६ वर्षीय स्कूली छात्र के हत्त्यारे को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना टीटी नगर प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि अर्जुन नगर मल्टी निवासी १६ वर्षीय स्कूली छात्र बृजकांत पांडे पुत्र बृजलोचन पांडे की हत्या करने वाले आरोपी २७ वर्षीय आशीष बाथम उर्फ सोनू भेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी २७ वर्षीय आशीष बाथम उर्फ सोनू भेड़ा ने आपसी विवाद के चलते छात्र के सीने में पेंचकस घोंपकर हत्या कर दी थी। दोनों के बीच विगत गुरुवार दोपहर भी विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस ने समझाईश देकर मामले को शांत करवा दिया गया था। थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि १६ वर्षीय स्कूली छात्र बृजकांत पांडे पुत्र बृजलोचन पांडे अर्जुन नगर मल्टी में रहता था और नौवीं कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार देर रात १६ वर्षीय स्कूली छात्र बृजकांत पांडे को इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने १६ वर्षीय स्कूली छात्र बृजकांत पांडे को मृत घोषित कर दिया था।१६ वर्षीय स्कूली छात्र बृजकांत पांडे के सीने में नुकीले हथियार से वार किया गया था। मर्ग जांच के दौरान घटनास्थल के चश्मदीद साक्षियों के कथन लिए गए, जिन्होंने बताया कि रात करीबन 10 बजे शीला किराना स्टोर के सामने अर्जुन नगर फेस-1 में आशीष बाथम उर्फ सोनू भेड़ा ने मृतक बृजकांत पांडे उर्फ लल्ला को जान से मारने की नियत से सीने में चाकू जैसी कोई नुकीली चीज से वार कर फरार हो गया था । चश्मदीद साक्षियों के कथन और घटनास्थल पर मिले भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आशीष बाथम उर्फ सोनू भेड़ा के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी आशीष बाथम उर्फ सोनू भेड़ा की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने अर्जुन नगर फेस-1 निवासी २७ वर्षीय आरोपी आशीष बाथम उर्फ सोनू भेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।