दिनदहाड़े हुई सवा पाँच लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त ही निकला लुटेरा

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
हबीबगंज में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई 5.25 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में फरियादी के दोस्त समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई 5.25 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया गया है। इस मामले में फरियादी के दोस्त समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लुटेरों के पास से लूटी गई रकम और वारदात में प्रयुक्त स्कूटर समेत चाकू बरामद कर लिया गया है। वारदात का मास्टर माइंड फरियादी का दोस्त ही था, जिसने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।फरयादी १८ वर्षीय अहमद रजा श्रीराम अपार्टमेंट मालवीय नगर में रहता है। फरयादी १८ वर्षीय अहमद रजा के पिता अब्दुल सत्तार मार्बल व्यवसायी हैं। शुक्रवार को पिता ने फरयादी १८ वर्षीय अहमद रजा को सवा पांच लाख रुपये का चेक देकर बैंक से रकम लाने का बोला था। अहमद चैक लेकर अरेरा कालोनी स्थित ए.यू. स्मॉल फाइनेंस बैंक से रुपये निकालने पहुंचा। फरयादी १८ वर्षीय अहमद रजा के पास आधार कार्ड नहीं था, इसलिए फरयादी १८ वर्षीय अहमद रजा ने अपने दोस्त अनस अली को बुलाया था। अनस अली ने अपना आधार कार्ड लगाकर रुपये निकलवाए और अहमद रजा को दे दिए। फरयादी १८ वर्षीय अहमद रजा ने रुपये अपने बैग में रखे और बैग को स्कूटर की डिग्गी में रख लिया। बारिश के कारण अपने दोनों मोबाइल फोन भी बैग में रख लिए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे फरयादी १८ वर्षीय अहमद रजा पारुल अस्पताल के आगे सांची पार्लर के पास पहुंचा, तभी स्कूटर सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने फरयादी १८ वर्षीय अहमद रजा को टक्कर मारकर गिरा दिया और चाकू अड़ाकर चाबी निकालकर डिग्गी में रखा नोटों से भरा बैग लेकर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया था।
शनिवार को पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि दिनदहाड़े हुई इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल ही एक विशेष टीम बनाई गई थी। हबीबगंज थाने के अलावा क्राइम ब्रांच और शाहपुरा पुलिस को भी लगाया गया था। घटनास्थल से लेकर बैंक वाले रूट के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर स्कूटर सवार तीन नकाबपोश संदिग्ध दिखाई दिए। इस दौरान फरयादी १८ वर्षीय अहमद रजा की मदद करने वाले दोस्त अनस अली से भी संदेह के आधार पर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार लिया। उसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को भारत टाकीज स्थित पुष्पा अपार्टमेंट के पास मैदान से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी गई रकम, मोबाइल फोन, वारदात में प्रयुक्त स्कूटर और चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस ने फरियादी के दोस्त और आरोपी अनस अली (23) निवासी टीला जमालपुरा के साथ ही अनस अली के दोस्तों अल्ताफ अंसारी (20) निवासी पुष्पा नगर ऐशबाग, अल्फाज खान (24) निवासी सिल्लीखाना तलैया और अयान खान (20) निवासी भारत टाकीज चौराहा तलैया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त मिश्र ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 30 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड निकाला जा रहा है। उसके बाद चारों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।