बैंक से पैसे निकालने के बाद व्यापारी को निशाना बना दिनदहाड़े लूटे सवा पाँच लाख

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल के एमपी नगर में कीलनदेव टॉवर के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मार्बल कारोबारी से पांच लाख रुपए से ज्यादा लूट कर फरार हो गए है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालवीय नगर निवासी अब्दुल सत्तार का मार्बल का कारोबार है। शुक्रवार को मालवीय नगर निवासी मार्बल कारोबारी अब्दुल सत्तार ने अपने बेटे अहमद को पेमेंट निकालने बैंक भेजा था। मालवीय नगर निवासी मार्बल कारोबारी अब्दुल सत्तार का बेटा अहमद बैंक से पैसा निकालकर अपनी स्कूटी से कीलनदेव चौराहे पास पहुंचे। तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने मालवीय नगर निवासी मार्बल कारोबारी अब्दुल सत्तार के बेटे अहमद को टक्कर मारी और चाकू से पीठ पर वारकर पैसों से भरा बैंग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों का कोई सुराग मिल सके। पुलिस के सामने अहमद ने अपने दोस्त पर संदेह जाहिर किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस सभी एंगल पर मामले की जांच कर रही है।