Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बैरसिया के ललरिया गांव में सोमवार को तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बैरसिया के ललरिया गांव के रहने वाले तीन बच्चे शाम पांच बजे घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक जब वापस नहीं लौटे तो तीनों  बच्चों के स्वजनों ने तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित तालाब के किनारे तीनों बच्चों के कपड़े रखे हुए मिले।घबराए स्वजनों ने पुलिस को सूचना दे दी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू कर दी ।  तलाश के दौरान एक बच्चे का शव तालाब से बाहर निकाल लिया गया था। जबकि देर रात साढ़े 11 बजे तक दो बच्चों की तलाश करने रेस्क्यू जारी था। बच्चों के नाम राज, नीलेश और एहतेशाम बताए जा रहे हैं। रात को राज अहिरवार का शव मिला जबकि नीलेश और एहतेशाम का शव सुबह निकाला गया।यह भी जानकारी मिली है कि यह तालाब जिसमें बच्चे डूबे यह इसी साल मनरेगा योजना से बना था।हाँलाँकि पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीँ कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर मौजूद रहे।