निजी स्कूल संचालक पर हुआ जानलेवा हमला ,महिला शिक्षकों से भी अभद्रता

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शाहपुरा के बावडिया कला में निजी स्कूल संचालक पर गुरुवार कोजानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कूल में एडमिशन कराने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान के नाम पर युवकों ने हंगामा किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला समाने आया है। जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान और एडमिशन को लेकर ओरियन स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान स्कूल के संचालक के ऊपर धारदार कांच के टुकड़े से एबीवीपी के कार्यकर्ता ने हमला किया। शाहपुरा में ओरायन स्कूल बावडिया कला में गुरुवार को स्कूल संचालक अभिनव भटनागर, पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि ओरायन स्कूल में एडमिशन कराने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान के नाम पर युवकों ने हंगामा किया।
बताया जा रहा है कि युवक अपने आप को एबीवीपी का कार्यकर्ता बता एडमिशन कराने का बना रहे थे दबाव, एडमिशन नहीं करने पर संचालक पर किया हमला। स्कूल में मौजूद महिला शिक्षकों के साथ भी की अभद्रता की। आरोप है की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोलार के युवा नेता मृदुल ज्वादे जो कि परिषद के मंत्री हैं के सहयोगियों ने मारपीट की है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम स्कूल पहुंची। पुलिस को देखते ही सारे कार्यकर्ता वहां से भाग निकले। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि इस घटना में संचालक को गंभीर चोट आई है। स्कूल संचालक के हाथ में 6 टांके लगे हैं ।घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी स्कूल पहुंचे और मामले की कर रहे जांच कर रहे है।