देर रात दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे दवा कारोबारी से मारपीट के आरोपी हुए गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
मनीषा मार्केट में देर रात दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे दवा कारोबारी की कार को रोक हमलावरों ने व्यापारी को कार से उतारकर की मारपीट।
चूनाभट्टी थाना पुलिस के मुताबिक शाहपुरा निवासी 46 वर्षीय अनिल कुमार ललवानी मनीषा मार्केट में अनिल मेडिकल संचालक हैं। मेडिकल संचालक अनिल ने शिकायत में पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह बुधवार रात को 10:45 बजे दुकान बंद कर अपनी कार से घर जाने के लिए निकले थे। कुछ दूर ही चले थे, तभी बाजार परिसर में राय गैस एजेंसी के पास शनि उर्फ सुनील व दोस्त अजय पंवार उर्फ विजय ने मेडिकल संचालक अनिल की कार रोक ली। गाय को कार से टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए दोनों ने मेडिकल संचालक अनिल से गाली-गलौज करना शुरू कर दी। मेडिकल संचालक अनिल के विरोध करने पर दोनों हमलावरों ने मेडिकल संचालक अनिल को जबरन कार से उतारा और मारपीट करना शुरू कर दी।एक युवक ने लोहे का कड़ा पहन रखा था, जिसके प्रहार से मेडिकल संचालक अनिल के चेहरे पर गंभीर चोट लग गई। उधर घटना का पता चलने पर आसपास के लोग दौड़े और बीचबचाव किया।वहीं मनीषा मार्केट व्यापारी संघ ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से रात के समय बाजार परिसर में आसामाजिक तत्वों की घुसपैठ और शराबखोरी पर रोक लगाने की मांग की है।मामले में मारपीट का केस दर्ज कर चूनाभट्टी थाना पुलिस ने दोनों आरोपी शनि उर्फ सुनील व अजय पंवार उर्फ विजय को हिरासत में ले लिया है।