Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कमला नगर में सहयद्री परिसर की चौथी मंजिल से गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला अपनी बेटी के घर डॉक्टर को दिखाने के लिए आई हुई थी।  

कमला नगर पुलिस के मुताबिक 73 वर्षीय भूपेंद्र कौर खजूरी में रहती हैं। वृद्धा भूपेंद्र कौर का बेटा कनाडा में रहता है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है, और  सहयद्री परिसर में रहती है। रविवार सुबह वृद्धा भूपेंद्र कौर अपनी बेटी के घर पर आई थी, जहां से उन्हें डॉक्टर को दिखाना था। इसी बीच चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से भूपेंद्र कौर नीचे गिर गई थी।हादसे में घायल भूपेंद्र कौर को बेटी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने भूपेंद्र कौर मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका भूपेंद्र कौर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पहले भूपेंद्र कौर के परिजन पीएम कराने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में पुलिस की समझाइश के बाद पीएम कराने को राजी हुए। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में मामला हादसा लग रहा है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।