सनकी आशिक ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, युवती की मौत, मां गंभीर

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
सीहोर में सनकी आशिक ने भैरुंदा के नारायणसिटी निवासी शिक्षक के घर में घुसकर बेटी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के अनुसार भैरुंदा के नारायणसिटी निवासी शिक्षक इंदर सिंह कीर के घर में घुसकर एक युवक ने ताबड़तोड़ तीन फायर किए। गोलीबारी में मां-बेटी को गोली लगने से गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। यहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है।
एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि रात 8 बजे के लगभग नारायण सिटी निवासी इंदर सिंह कीर के घर मट्ठागांव रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा आया और घर में मौजूद 19 वर्षीय आरती कीर पर ताबड़तोड़ पिस्टल से गोलियां चलाई। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची मां भी गोली बारी में घायल हो गई। घटना के समय घर पर बड़ी बेटी अंजली कीर और छोटा बेटा उदय कीर भी मौजूद थे। मां-बेटी की चीख पुकार सुन जब आसपास के लोग वहां एकत्रित हुए तब तक रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा मौके से फरार हो चुका था। तत्काल घायल अवस्था में आरती व उसकी मां ललिता कीर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद ही आरती ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा ने गोली चलाने की घटना को क्यों अंजाम दिया। मृतक युवती आरती के पिता शिक्षक इंदर सिंह कीर का कहना है कि रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा कई दिनों से बेटी आरती को परेशान कर रहा था। इसे लेकर पुलिस को पहले ही शिकायत की थी। रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा फिर भी नहीं मान रहा था। रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा आए दिन धमकियां देता रहता था। रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा के पिता शिक्षक इंदर सिंह कीर चचेरे भाई हैं। शिक्षक इंदर सिंह कीर ने बताया रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा एक तरफा प्रेम करता था। शिक्षक इंदर सिंह कीर ने रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा को बहुत समझाया था। घटना हुई तब शिक्षक इंदर सिंह कीर बाजार में सब्जी लेने गया था। इसी दौरान रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा घर में आया और फायरिंग करके भाग गया।गोली चलने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक मौके से फरार हो चुका था। रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा मृतका का रिश्तेदार भी है। रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दल बनाकर रेहटी निवासी आरोपी प्रभु दायमा के गांव रवाना किया गया है।