नहर में बहे नगर निगम कर्मचारी की तलाश जारी, दमकल विभाग के साथ गोताखोर खंगाल रहे नहर

Mp03.in संवाददाता केरल :
तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन के पास अमायिजंजन नहर में बहे नगर निगम कर्मचारी की तलाश लगातार जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तिरुवनंतपुरम नगर निगम कर्मचारी 42 वर्षीय जॉय नाम का शख्स नहर की सफाई कर रहा था, तभी भारी बारिश के कारण अचानक पानी का बहाव बढ़ने से वो नहर में बह गया था।केरल अग्निशमन विभाग (केएफआरडी) के महानिदेशक के. पद्मकुमार ने रविवार को नहर में बहे कर्मचारी की तलाश के लिए चल रहे बचाव अभियान के बारे में जानकारी दी। दरअसल शनिवार सुबह तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन के पास अमायिजंजन नहर में तिरुवनंतपुरम नगर निगम कर्मचारी 42 वर्षीय जॉय नाम का युवक तेज बारिश के बाद नहर में पानी के बहाव बढ़ने के बाद बह गया था।केएफआरडी के महानिदेशक के. पद्मकुमार ने कहा कि बचाव अभियान जारी है, लेकिन नहर में ज्यादा कचरा होने के कारण समय लगेगा, वहीं कचरा ज्यादा होने से गोताखोरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। केएफआरडी के महानिदेशक के. पद्मकुमार ने कहा, यह पूरा इलाका रेलवे लाइन के नीचे है। अंदर पुरानी नहरों का एक बड़ा नेटवर्क है। हमारे स्कूबा गोताखोरों ने 60 मीटर गहराई तक गोता लगाया है, लेकिन आगे जाना मुश्किल है क्योंकि इससे स्कूबा गोताखोरों की जान भी जोखिम में पड़ जाएगी।अभी भी 80 मीटर की दूरी बाकी है। केएफआरडी के महानिदेशक के. पद्मकुमार ने आगे बढ़ने के लिए कहना मुश्किल है क्योंकि यह इलाका कई सालों से जमा हुआ है। हम एक छोर से 60 मीटर तक घुसे, और अब हम दूसरे छोर से घुसने की कोशिश करेंगे। हर इंच आगे बढ़ना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि ये इलाका सिर्फ और सिर्फ कचरे से भरा हुआ है। हमें लगता है कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम कर्मचारी 42 वर्षीय जॉय का शव बहुत गहराई में दबा हुआ है और हम जॉय को निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।