Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

भोपाल में बीते 24 घंटों में 4 लाख के वाहन समेत आठ लाख की हुई चोरी में शामिल चोरों की तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक हबीबगंज शिवाजी नगर निवासी संतोष पटैरिया अपने स्वजनों के साथ शहर से बाहर गए थे, इस दौरान शिवाजी नगर निवासी संतोष पटैरिया के घर पर कोई नहीं था। तभी अज्ञात चोर ने ताले तोड़कर  संतोष पटैरिया के सूने घर में प्रवेश किया और कीमती सामन पर समेटकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है। 

वहीं अवधपुरी निवासी अनुराग चौकसे और चूनाभट्टी निवासी सुशांत कौशल के घर में भी ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं हुई हैं। तीनों चोरियों में करीब तीन लाख का सामान चोरी हुआ है।

वहीं, भोपाल शहर में एक ही दिन में 11 दोपहिया वाहन चोरी की घटनाएं भी सामने आईं। शातिर चोरों ने बागसेवनिया, कोलार,अवधपुरी, मिसरोद, तलैया, शाहजहांनाबाद से वाहन चोरी किए और फरार हो गए। अवधपुरी बीडीए कालोनी से एक साथ चार बाइक चोरी की गई हैं। टीआइ अवधपुरी रोशनलाल भारती ने बताया कि अज्ञात आरोपितों की तलाश की जा रही है। इधर, क्राइम ब्रांच भी ऐसे बदमाशों की तलाश में नाकाम साबित हो रही है।

 पुलिस कमिश्नर प्रणाली को अमल में आए दो साल हो रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस का निगरानी तंत्र शहर में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। शहर में लगातार चोरी की वारदात हो रही हैं। इन दिन वाहन चोरों ने भी पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है, चंद मिनटों में वाहन ताला तोड़कर दो पहिया वाहन चुराए जा रहे हैं। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच भी वाहन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 11 दोपहिया वाहन चोरी हुए है।इसके अलावा बीते चौबीस घंटों के दौरान अज्ञात बदमाश तीन मकानों के ताले तोड़कर करीब तीन लाख का माल समेटकर फरार हो गए। पुलिस ने चोरी की इन शिकायतों पर एफआइआर जरूर दर्ज कर ली है, लेकिन किसी वारदात का राजफाश नहीं कर पाई है।